गोदरेज प्रॉपर्टीज को पहली तिमाही में 17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

गोदरेज प्रॉपर्टीज को पहली तिमाही में 17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली तीन अगस्त (भाषा) गोदरेज समूह की रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुभ लाभ 17.01 करोड़ रुपये रहा। जबकि बिक्री बुकिंग 68 प्रतिशत घटकर 497 करोड़ रुपये रही।

कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वही अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 261.99 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 195.66 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 497 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बेचीं 1,531 करोड़ रुपये की संपत्तियों के मुकाबले 68 प्रतिशत कम हैं।

इससे पिछले वित्त वर्ष में गोदरेज प्रॉपर्टीज को रिकॉर्ड 6,725 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग प्राप्त हुई थी। यह शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी रियल एस्टेट कंपनियों में सबसे ऊंचा आंकड़ा था।

भाषा जतिन अजय

अजय