Raman Singh Ajay Chandrakar Vidhan Sabha Video: स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को भरे सदन में लगाई फटकार, कहा- मंत्रीजी से बाद में बात करिएगा, देखिए वीडियो

Raman Singh Ajay Chandrakar Vidhan Sabha Video | स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को भरे सदन में लगाई फटकार, कहा- मंत्रीजी से बाद में बात करिएगा

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 12:45 PM IST

Raman Singh Ajay Chandrakar Vidhan Sabha Video: स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को भरे सदन में लगाई फटकार / Image: DD Chhattisgarh

HIGHLIGHTS
  • विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक अजय चंद्राकर को फटकार लगाई
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि देकर की गई
  • सेनेटरी नैपकिन मशीन से जुड़े मामले की जांच के आदेश दिए

रायपुर: Raman Singh Ajay Chandrakar Vidhan Sabha Video छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत में सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम विष्णुदेव साय के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि दी। लेकिन इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को फटकार लगाते हुए हिदायत भी दी।

Raman Singh Ajay Chandrakar Vidhan Sabha Video दरसअल सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विधायक अजय चंद्राकर विपक्षी दल के नेता चरणदास महंत की खिंचाई कर रहे थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि राहुल गांधी ने फुटबॉल खेला है और आपने प्रदेश में पटाखा नहीं फोड़वाए। इतने में सदन में स्पीकर रमन सिंह आते हैं और निधन का उल्लेख करते हैं। लेकिन इस दौरान भी अजय चंद्राकर सदन में मौजूद मंत्री से बात करते नजर आए। अजय चंद्राकर को ऐसा करते देख स्पीकर रमन सिंह थोड़े नाराजु हुए और उन्होंने कहा कि अजय जी जब निधन का उल्लेख किया जा रहा हो तो कृपया ध्यान इधर रहना चाहिए, मंत्रीजी से बाद में बात कर लीजिएगा।

वहीं, इसके बाद डॉ रमन सिंह ने दिवंगत नेता शिवराज पाटिल की जीवनी पर प्रकाश डाला, जिसके बाद सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद धरम लाल कौशिक ने महिला एवं बाल विकास मंत्री से सवाल ​किया। उन्होंने स्कूल में सेनेटरी नैपकिन मशीन से जुड़े सवाल पूछे और जवाब से संतुष्ट नहीं होने की बात कही। वहीं, धरमलाल कौशिक की मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन किसे श्रद्धांजलि दी गई थी?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि दी गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किस विधायक को फटकार लगाई थी?

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने निधन का उल्लेख करते समय बातचीत करने पर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को फटकार लगाई थी।

अजय चंद्राकर सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले किसकी खिंचाई कर रहे थे?

अजय चंद्राकर सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की खिंचाई कर रहे थे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किस मामले में जांच के आदेश दिए हैं?

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्कूल में सेनेटरी नैपकिन मशीन से जुड़े मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

श्रद्धांजलि सभा के बाद सदन की कार्यवाही को कितने समय के लिए स्थगित किया गया था?

श्रद्धांजलि सभा के बाद सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित किया गया था।