गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 598.40 करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 598.40 करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 598.40 करोड़ रुपये
Modified Date: August 1, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: August 1, 2025 1:37 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 598.40 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 518.8 करोड़ रुपये रहा था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में हालांकि कुल आय घटकर 1,620.34 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,699.48 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 6,967.05 करोड़ रुपये की कुल आय पर 1,389.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में