गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 520.05 करोड़ रुपये
गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 520.05 करोड़ रुपये
दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 520.05 करोड़ रुपये हो गया।
साथ ही मजबूत आवास मांग के बीच अप्रैल-जून तिमाही में बिक्री बुकिंग में भी करीब चार गुना वृद्धि दर्ज की गई और यह 8,637 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का पिछले वर्ष इसी अवधि में शुद्ध लाभ 124.94 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून अवधि में कुल आय बढ़कर 1,699.48 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,265.98 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कुल व्यय सालाना आधार पर 1,121.89 करोड़ रुपये से घटकर 921.45 करोड़ रुपये हो गया।
परिचालन के मोर्चे पर, गोदरेज प्रॉपर्टीज की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग करीब चार गुना होकर 8,637 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,254 करोड़ रुपये थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘ गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बुकिंग, परिचालन नकदी प्रवाह और आय में कई गुना वृद्धि के साथ एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया।’’
पिरोजशा ने विश्वास जताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए 27,000 करोड़ रुपये का बिक्री बुकिंग लक्ष्य हासिल कर लेगी।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



