गोदरेज प्रॉपर्टीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 62.72 करोड़ रुपये पर |

गोदरेज प्रॉपर्टीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 62.72 करोड़ रुपये पर

गोदरेज प्रॉपर्टीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 62.72 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 6, 2024 / 06:07 PM IST, Published Date : February 6, 2024/6:07 pm IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 62.72 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग 76 प्रतिशत के उछाल के साथ 5,720 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में मुनाफा 56.40 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 548.31 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 404.58 करोड़ रुपये थी।

वहीं चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 13,008 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के अनुसार, ‘‘ 2023-24 के पहले नौ महीनों में बुकिंग मूल्य पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बुकिंग मूल्य का 106 प्रतिशत है..’’

गोदरेज समूह का हिस्सा गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने पिरोजशा गोदरेज को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है। उन्हें एक अप्रैल, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन के रूप में नामित किया गया है। इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

पिरोजशा गोदरेज ने कंपनी के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन पर कहा, ‘‘ भारत में आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र पिछले तीन वर्षों में मजबूत रहा है और हमारा मानना है कि अगले कुछ साल में भी इसकी यही रफ्तार जारी रहेगी।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)