गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अहमदाबाद स्थित परियोजना में 870 आवास 435 करोड़ रुपये में बेचे
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अहमदाबाद स्थित परियोजना में 870 आवास 435 करोड़ रुपये में बेचे
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक आवासीय परियोजना में 870 आवासीय इकाइयां 435 करोड़ रुपये में बेची हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि गोदरेज गार्डन सिटी की परियोजना ‘सलेस्ट’ के नए चरण की शुरुआत में उसने दस लाख वर्गफुट से अधिक का क्षेत्र बेचा है। कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी ने अक्टूबर 2022 में शुरू की गई सलेस्ट परियोजना में 870 आवास बेचे हैं जिनका बुकिंग मूल्य करीब 435 करोड़ रुपये है।’’
यह परियोजना करीब 2.3 एकड़ क्षेत्र में फैली है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेश एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ग्राहकों का भरोसा प्रतिष्ठित डेवलपर के टिकाऊ एवं एकीकृत विकास की बढ़ती मांग को दिखाता है।’’
भाषा
मानसी
मानसी

Facebook



