गोदरेज प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष में 32,500 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य पार कर सकती है: पिरोजशा
गोदरेज प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष में 32,500 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य पार कर सकती है: पिरोजशा
नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज अपने इस वित्त वर्ष के लिए तय 32,500 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य को पूरा करने या उससे अधिक हासिल करने की राह पर है, क्योंकि आवासीय मांग का माहौल अभी भी काफी आकर्षक बना हुआ है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि कंपनी अपने प्रमुख मानकों — प्री-सेल्स (या बिक्री बुकिंग), ग्राहकों से वसूली, परियोजनाओं की डिलिवरी, नई परियोजनाओं की पेशकश और भूमि अधिग्रहण — के वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त है।
कंपनी के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मांग का माहौल अभी भी काफी आकर्षक बना हुआ है।’’
पिरोजशा ने कहा कि कंपनी की बिक्री इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 13 प्रतिशत बढ़कर 15,587 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,835 करोड़ रुपये थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पूरे साल के लक्ष्य का लगभग 48 प्रतिशत हासिल कर चुके हैं। अब अगर आप पिछले वर्षों पर नज़र डालें, तो आमतौर पर दूसरी छमाही पहली छमाही की तुलना में काफी मज़बूत होती है। इसलिए, हमें 32,500 करोड़ रुपये के पूरे साल के लक्ष्य को पूरा करने या उससे ज़्यादा हासिल करने का पूरा भरोसा है।’’
भाषा
योगेश अजय
अजय

Facebook



