Gold-silver latest rates Today

Gold-silver latest rates Today : होली में खरीददारों के लिए खुशखबरी! सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold-silver latest rates Today: बुधवार को सोना 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

Edited By :   Modified Date:  March 9, 2023 / 01:52 PM IST, Published Date : March 9, 2023/1:52 pm IST

Gold-silver latest rates Today : नई दिल्ली। खरीददारों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आई है। प्रतिदिन के तरह आज फिर सोने चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। होली के बाद से भी सोने और चांदी के रेट कम हुए है। बुधवार को सोना 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 2383 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगी।

read more : बच्चों के स्कूल से आया पार्सल, खुला तो फटी रह गई महिला जज की आँखे, खुद की अश्लील फोटो देखकर…

Gold-silver latest rates Today : बुधवार को सोना 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 14 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56089 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को होली के कारण बाजार बंद था।

read more : Rajnandgaon news: राजस्व कार्यालय में लगी भीषण आग, सैकड़ों दस्तावेज जलकर खाक, साजिश की जताई जा रही आशंका

Gold-silver latest rates Today : बुधवार जहां सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 2383 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61883 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को चांदी 127 रुपये की तेजी के साथ 64266 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें