Gold Silver Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी भी पड़ी फीकी, यहां जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 63,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

Gold Silver Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी भी पड़ी फीकी, यहां जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today

Modified Date: January 8, 2024 / 07:21 pm IST
Published Date: January 8, 2024 7:20 pm IST

नई दिल्ली : Gold Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 63,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 400 रुपए लुढ़ककर 76,300 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2024 Daan: जीवन में चाहिए शांती और खुशी तो मकर संक्रांति के दिन करे ये काम, ये दान देना होता है शुभ

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरी सोने की कीमत

Gold Silver Price Today : एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने का फरवरी अनुबंध का भाव 355 रुपए गिरकर 62,202 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसके अलावा, चांदी का मार्च अनुबंध का भाव 415 रुपए गिरकर 72,172 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस रही।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘मजबूत अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़े के बाद निवेशकों के बीच यह आशंका बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कटौती में देरी कर सकता है। इससे सोने की कीमतों में गिरावट आई।’ जिंस बाजार में सोना 2,029 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले बंद से 16 अमेरिकी डॉलर कम है।

यह भी पढ़ें : Viral Video : स्कूटी सवार लड़कों ने छात्र की कर दी जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, पुलिस जांच में जुटी..

Gold Silver Price Today : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘इस सप्ताह सारा ध्यान अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) आंकड़ों पर होगा। इससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर स्थिति और स्पष्ट होगी।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.