कमजोर वैश्विक रुख, रुपये के मूल्य में सुधार से सोने में 305 रुपये की गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख, रुपये के मूल्य में सुधार से सोने में 305 रुपये की गिरावट

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 305 रुपये की गिरावट के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 47,061 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

चांदी भी 113 रुपये की गिरावट के साथ 67,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,923 पर बंद हुई थी।

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे बढ़कर 74.64 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 25.90 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बांड से होने वाली प्राप्ति के हाल के निचले स्तर से उबरने के बाद सोने की कीमतों पर दबाव रहा। अमेरिकी बांड से होने वाली प्राप्ति के बढ़ने से सोने में बिकवाली देखी गई।’’

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर