वायदा कारोबार में सोने में गिरावट, अमेरिका में ब्याज दर के फैसले पर नजरवायदा सोना

वायदा कारोबार में सोने में गिरावट, अमेरिका में ब्याज दर के फैसले पर नजरवायदा सोना

वायदा कारोबार में सोने में गिरावट, अमेरिका में ब्याज दर के फैसले पर नजरवायदा सोना
Modified Date: September 15, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: September 15, 2025 1:55 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले बाजार प्रतिभागियों के सतर्क रहने से सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत 148 रुपये गिरकर 1,09,222 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर वायदा 148 रुपये या 0.14 प्रतिशत गिरकर 1,09,222 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,852 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

दिसंबर अनुबंध भी 111 रुपये या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,10,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसमें 5,656 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

 ⁠

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोना 1,09,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, क्योंकि निवेशक इस सप्ताह के अंत में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय बैठक का इंतज़ार कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ”श्रम बाजार में कमजोरी के संकेतों के बीच, कारोबारियों को उम्मीद है कि फेड की आगामी बैठक में ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है।”

दूसरी ओर चांदी में तेजी रही। दिसंबर अनुबंध 121 रुपये या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,28,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 18,528 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक बाजारों में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 3,682.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भी 0.00 प्रतिशत गिर गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में