Gold Price Today: सप्ताह के दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है चांदी के दाम
Gold Price Today: सप्ताह के दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है चांदी के दाम
Gold Price Today
नयी दिल्ली: Gold Price Today अमेरिका में विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के आंकड़े आने से पहले निवेशकों के मुनाफावसूली करने और सतर्क रुख अपनाने के कारण मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि रोजगार से जुड़े आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की दिशा को लेकर नए संकेत देंगे।
Gold Price Today मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना वायदा 341 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 1,33,789 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ। चांदी वायदा में भी बिकवाली का दबाव देखा गया और कारोबारियों ने मुनाफावसूली करना उचित समझा। मार्च 2026 अनुबंध वाली चांदी 1,189 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत गिरकर 1,96,712 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 11,024 लॉट का कारोबार हुआ।
ऑगमोंट की अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चेनानी ने कहा, ”सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि निवेशक अक्टूबर और नवंबर के लिए अमेरिका की गैर-कृषि रोजगार रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इससे फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख को लेकर अतिरिक्त जानकारी मिलेगी।” चेनानी ने आगे कहा कि यदि श्रम बाजार के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि रोजगार अब भी एक कमजोर कड़ी बना हुआ है, तो कीमती धातुओं को लाभ मिल सकता है, क्योंकि इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्दी कटौती के पक्ष में माहौल मजबूत हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, फरवरी डिलीवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 37.8 अमेरिकी डॉलर या 0.87 प्रतिशत गिरकर 4,297.4 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर था। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, ”सोने की कीमतें 4,300 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास हैं और निवेशक अमेरिका की गैर-कृषि रोजगार रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेड की नीतिगत स्थिति पर और संकेत मिल सकें।” निवेशक अमेरिका की खुदरा बिक्री और प्रारंभिक विनिर्माण आंकड़ों पर भी करीबी नजर रखे हुए हैं, जबकि बृहस्पतिवार को आने वाले नवंबर के महंगाई आंकड़े भी चर्चा में बने रहेंगे। इस बीच, मार्च 2026 अनुबंध वाली कॉमेक्स चांदी वायदा 1.5 अमेरिकी डॉलर यानी 2.32 प्रतिशत गिरकर 62.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गई।

Facebook



