सोना हुआ महंगा, चांदी भी उछली, जानिए कीमत

सोना हुआ महंगा, चांदी भी उछली, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - March 19, 2019 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी के बीच दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 140 रुपए की बढ़ोतरी हुई। सोना अब 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 235 रुपए उछलकर 38,960 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कारोबारी जानकारों के मुताबिक खुदरा जेवराती खरीदारी के चलते सोने की कीमत में इजाफा हुआ जबकि इंडस्ट्रियल ग्राहकी बढ़ने से चांदी में उछाल आया। बताया गया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के गिरने से ग्लोबल मार्केट में सोना मजबूत बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : शराब पीने के बाद ऐसी क्या बात हुई कि तीन नाबालिग दोस्तों ने युवक की कर दी हत्या 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 2.25 डॉलर उछलकर 1,305.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,305.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वहीं विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 15.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।