Gold Price 13 June 2025: गोल्ड बना सेंचुरी किंग! 1 लाख के पार… ईरान-इजरायल युद्ध के साए में कीमती हुआ सोना
Gold Price 13 June 2025: गोल्ड बना सेंचुरी किंग! 1 लाख के पार... ईरान-इजरायल युद्ध के साए में कीमती हुआ सोना
(Gold Price 13 June 2025, Image Credit: Meta AI)
- सोना 1,00,000 रुपये के पार, MCX पर 1,00,288 रुपये तक पहुंचा
- सिर्फ एक दिन में 1,108 रुपये की तेजी
- इजरायल-ईरान तनाव बना कीमतों की बड़ी वजह
Gold Price 13 June 2025: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर गोल्ड मार्केट पर साफ दिखाई देने लगा है। इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में शुक्रवार को सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार हो गई है।
गोल्ड ने छुआ 1,00,288 रुपये का स्तर
MCX पर सोने की शुरुआत 99,500 रुपये पर हुई थी। लेकिन जल्द ही इसमें 1,108 रुपये यानी 1.12% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,00,288 रुपये तक पहुंच गया। पिछला बंद भाव 98,392 रुपये था, यानी केवल एक दिन में ही कीमतों में भारी उछाल देखा गया।
चांदी की कीमतों में भी उछाल
गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमतें भी बढ़ गई। MCX सिल्वर का भाव 565 रुपये यानी 0.53% की बढ़ोतरी के साथ 1,06,450 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 1,05,885 रुपये पर बंद हुआ था। कीमती धातुओं में ये तेजी ग्लोबल अस्थिरता की वजह से दर्ज की गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 5 महीने की हाई पर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में उछाल आया है। शुक्रवार को गोल्ड का ग्लोबल प्राइस 3,425 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया, जो पिछले 5 महीनों का हाई लेवल है। इससे यह स्पष्ट है कि निवेशक अब सेफ हेवन एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं।
सोने के दाम में तेजी क्यों?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजरायल-ईरान संघर्ष से मध्य पूर्व में अनिश्चितता और अस्थिरता बढ़ने की आशंका है। इस कारण निवेशक शेयर और क्रिप्टो जैसे जोखिम भरे निवेश छोड़कर सोने में पैसा लगा रहे हैं। साथ ही, कई देशों के सेंट्रल बैंक भी इन दिनों गोल्ड की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

Facebook



