Gold Price 6 June 2025: सोने में आई गिरावट की सुनामी, आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड?

Gold Price 6 June 2025: सोने में आई गिरावट की सुनामी, आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड?

Gold Price 6 June 2025: सोने में आई गिरावट की सुनामी, आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड?

(Gold Price 6 June 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 6, 2025 / 02:21 pm IST
Published Date: June 6, 2025 2:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 कैरेट गोल्ड 805 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ।
  • 23 कैरेट सोना भी 802 रुपये गिरकर 96,968 रुपये पर आया।
  • चांदी का रेट मामूली गिरकर 104610 रुपये प्रति किलो हुआ।

Gold Price 6 June 2025: शुक्रवार, 5 जून 2025 को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट गोल्ड के दाम में प्रति 10 ग्राम 805 रुपये की भारी गिरावट आई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब 10 ग्राम 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 97,358 रुपये रह गई है। बीते दिन यानी गुरुवार शाम को इसका भाव 98,163 रुपये था।

चांदी के दाम में मामूली गिरावट

जहां सोने की कीमत में तीव्र गिरावट देखी गई, वहीं चांदी के भाव में कोई खास हलचल नहीं रही। शुक्रवार को 1 किलो चांदी की कीमत 104,610 रुपये रही, जो कि गुरुवार शाम के 104,675 रुपये के मुकाबले सिर्फ 65 रुपये कम है। शादी-ब्याह के इस सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में नरमी से उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

23 कैरेट सोना भी हुआ सस्ता

IBJA द्वारा जारी रेट के अनुसार, 23 कैरेट गोल्ड का भाव आज 96,968 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसकी तुलना में गुरुवार शाम को इसका भाव 97,770 रुपये था, यानी आज इसमें 802 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

 ⁠

22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड का भाव

22 कैरेट गोल्ड का औसत बाजार भाव शुक्रवार को 89,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, करीब दोपहर 12 बजे 18 कैरेट गोल्ड का दाम 73,019 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 56,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

रेट में अंतर और समय

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट और आपके स्थानीय शहर में मिलने वाले रेट्स के बीच 1,000 से 2,000 रुपये तक का अंतर हो सकता है। यह अंतर टैक्स, ज्वैलर मार्जिन और अन्य चार्जेज पर निर्भर करता है। बता दें कि एसोसिएशन दिन में दो बार, दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे ये रेट जारी करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।