सोने की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, जानें आज का भाव

सोने की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, जानें आज का भाव

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव मंगलवार को तीन रुपये की मामूली बढ़त लिए रहा। वहीं चांदी भाव में 451 रुपये की तेजी रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक इसकी बड़ी वजह रुपये के मूल्य में गिरावट और वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव होना रही। दिल्ली सर्राफा में सोना भाव तीन रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार को यह 50,111 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Read More News: यूपी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, योगी आदित्यनाथ बताएं कि ‘मिशन शक्ति’ कितना सफल रहा: प्रियंका गांधी

इसी तरह चांदी भाव 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,572 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More News: 14 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा क़ीमत में खरीदा गया कबूतर, जानिए क्या है इस कबूतर की खासियत

एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव तीन रुपये बढ़ गया। रुपये के मूल्य में गिरावट और वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को 12 पैसे की नरमी रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,877 डॉलर जबकि चांदी का भाव 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

Read More News: कार और बाइक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत, इधर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटा, 12 से ज्यादा यात्री घायल