Gold Price Today: सातवें आसमान से गिरा ‘गोल्ड’ का दाम, चांदी की चमक भी हुई फीकी
Gold Price Today: सातवें आसमान से गिरा 'गोल्ड' का दाम, चांदी की चमक हुई फीकी
Today's gold and silver rates
नयी दिल्ली : Gold Price Today : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 355 रुपये की गिरावट के साथ 60,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 73,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
Read More : ‘2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती…’ यहां से शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 355 रुपये टूटकर 60,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,997 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 24.85 डॉलर प्रति औंस रह गई।
Gold Price Today : रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘अमेरिकी में रोजगार के अपेक्षाकृत बेहतर आंकड़ों के साथ श्रम बाजार की स्थिति को देखते हुए अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मई में अपनी नीतिगत बैठक में एक बार और ब्याज दर बढ़ाये जाने की संभावनाओं के बीच सोमवार को कॉमेक्स (जिंस बाजार) में एशियाई कारोबार के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’

Facebook



