सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव ! sona chandi hua sasta

सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

Today's latest gold and silver rates

Modified Date: January 12, 2023 / 05:16 pm IST
Published Date: January 12, 2023 3:58 pm IST

नयी दिल्ली: sona chandi hua sasta राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,187 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 572 रुपये की गिरावट के साथ 68,754 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।

Read More: सरकारी नौकरियों में अब यहां की महिलाओं को मिलेगा 30% आरक्षण, राज्यपाल ने दी विधेयक को मंजूरी

sona chandi hua sasta एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने में 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ। यह प्रति 10 ग्राम 105 रुपये की गिरावट को दर्शाता है।’’ विदेशी बाजारों में सोना 1,883 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

 ⁠

Read More: Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में अशोक लेलैंड ने बिखेरा जलवा, पेश की ये सात नई गाड़ियां, यहां देखिए खासियत 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘शुरुआती एशियाई करोबार के घंटों के दौरान सोने की कीमतें सपाट थीं, क्योंकि कारोबारियों को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार था। मुद्रास्फीति के आंकड़े ही आगे अमेरिकी केंद्रीय बैंक का रुख तय करेंगे।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।