सोने में 300 रुपये की तेजी, चांदी स्थिर
सोने में 300 रुपये की तेजी, चांदी स्थिर
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा, कमजोर डॉलर, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कमी की उम्मीद और शुल्क घटनाक्रमों ने कीमतों में उतार-चढ़ाव को बढ़ावा दिया है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
स्थानीय बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 200 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। बुधवार को यह 1,00,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहीं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर में गिरावट और सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की निरंतर मांग के कारण बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। बाजार प्रतिभागी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिसा कुक को बर्खास्त करने की वैधता पर चर्चा कर रहे हैं।’’
वैश्विक बाजारों में, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 8.09 डॉलर या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 3,405.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें 3,390 डॉलर प्रति औंस से ऊपर स्थिर बनी हुई हैं। व्यापारी दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आर्थिक परिदृश्य और संभावित मौद्रिक नीति दिशा के बारे में और जानकारी मिल सके।’’
हालांकि, हाजिर चांदी एक प्रतिशत बढ़कर 38.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



