Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें लेटेस्‍ट रेट

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड। Gold Reduce by 50 RS and Silver Costly 100 Rs Before Marriage Session

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें लेटेस्‍ट रेट

Gold Make New Record

Modified Date: March 15, 2024 / 07:18 pm IST
Published Date: March 15, 2024 6:14 pm IST

नई दिल्ली। Gold Silver Price वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपए गिरकर 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Read More : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के टोकने के बाद भी करते रहे भूपेश बघेल सरकार का बखान, भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल

Gold Silver Price पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 77,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपए कम है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,166 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर नीचे है।

 ⁠

Read More : PM E-Bus scheme: प्रदेश की सड़कों पर दौड़ेगी प्रदूषण मुक्त बसें, चार शहरों के लिए 240 इलेक्ट्रिक बस की मिली अनुमति 

गांधी ने कहा, ‘मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रारंभिक मौद्रिक नीति ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कमजोर होने से शुक्रवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई।’’ गांधी ने कहा, ‘अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक आंकड़ा जारी होने के बाद बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में वृद्धि होने से कीमती धातु की कीमत पर भी असर पड़ा।’ हालांकि चांदी 25.05 डॉलर प्रति औंस पर ऊंची बोली लगा रही थी, जबकि पिछले सत्र में यह 24.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।