Gold-Silver Price 13 May: सोने-चांदी के भाव में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ या बढ़ गया

Gold-Silver Price 13 May: सोने-चांदी के भाव में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ या बढ़ गया

Gold-Silver Price 13 May: सोने-चांदी के भाव में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ या बढ़ गया

(Gold-Silver Price 13 May, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 13, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: May 13, 2025 4:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोने की कीमत में 866 रुपये का इजाफा, 24 कैरेट गोल्ड 93,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
  • चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल, 2,255 रुपये महंगी होकर 96,350 रुपये प्रति किलो हो गई।
  • जीएसटी के साथ सोना 96,760 रुपये और चांदी 99,240 रुपये के रेट पर पहुंची।

Gold-Silver Price 13 May: आज 13 मई 2025 को सोने और चांदी के दामों में भारी बदलाव देखने को मिला है। 24 कैरेट गोल्ड 866 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 93,942 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी की कीमत में एक ही झटके में 2255 रुपये चढ़ गया और चांदी 96,350 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया। यह भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए जाते हैं और इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

जीएसटी के साथ सोने और चांदी के रेट

अगर जीएसटी के साथ रेट की बात करें तो आज गोल्ड के भाव 96,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी कीमत 99,240 रुपये प्रति किलो है। इस वर्ष गोल्ड करीब 18,202 रुपये और चांदी 10,333 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोने का भाव ऑल टाइम हाई 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि, अभी सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5,158 रुपये सस्ता हो चुका है।

अलग-अलग कैरेट के सोने का भाव

IBJA के रेट्स के मुताबिक, 23 कैरेट गोल्ड 863 रुपये महंगा होकर 93,566 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 793 रुपये महंगा होकर 86,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा इस्तेमाह होने वाले 18 कैरेट सोने की कीमत 650 रुपये बढ़कर 70,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 14 कैरेट गोल्ड के रेट 506 रुपये बढ़कर 54,956 रुपये हो गया।

 ⁠

सोने के भाव में गिरावट के कारण

सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई थी। जिसका कारण यह था कि अमेरिका और चीन ने 3 महीने के लिए एक-दूसरे पर लगे आयात शुल्क (टैरिफ टैक्स) को कम करने का फैसला लिया था। अमेरिक ने चीन के सामान पर टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया, जबकि चीन ने अमेरिकी सामान पर टैरिफ 125% से घटाकर महज 10% कर दिया। इससे ग्लोबल मार्केट में तेजी आई और लोगों ने जोखिम लेने का मन बना लिया, जिसके कारण सोने की डिमांड कम हो गई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।