Gold Silver Price 5 May: शादी के सीजन में सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, खरीदारों के लिए बड़ी राहत

Gold Silver Price 5 May: शादी के सीजन में सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, खरीदारों के लिए बड़ी राहत

Gold Silver Price 5 May: शादी के सीजन में सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, खरीदारों के लिए बड़ी राहत

(Gold Silver Price 5 May, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 5, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: May 5, 2025 7:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 कैरेट सोना 220 रुपये सस्ता होकर 93,734 रुपये पर पहुंचा।
  • चांदी 407 रुपये गिरकर 93,718 रुपये प्रति किलो हो गई।
  • 22 अप्रैल के ऑल टाइम हाई से सोना 5,366 रुपये सस्ता हो चुका है।

Gold Silver Price 5 May: शादी के सीजन में सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। बीते कुछ महीनों में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद अब इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। 5 मई 2025 को 24 कैरेट सोना 220 रुपये सस्ता होकर 93,734 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी भी 407 रुपये गिरकर 93,718 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया। जीएसटी जोड़ने के बाद सोने की कीमत 96,546 रुपये और चांदी की कीमत 96,529 रुपये हो गई है।

ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे

22 अप्रैल 2025 को सोना 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई स्तर पर पहुंचा था। लेकिन अब तक इसमें कुल 5,366 रुपये की गिरावट आ चुकी है। यदि तुलना करें तो इस साल 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये पर थी। जनवरी में सोना 82,165 रुपये पर पहुंच गया था, जिससे अब तक सोने की कीमत में करीब 18,000 रुपये और चांदी में 7,700 रुपये की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।

सोने के भाव में कितनी गिरावट

आईबीजेए द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक, 23 कैरेट गोल्ड आज 219 रुपये गिरकर 93,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट गोल्ड 202 रुपये की गिरावट के साथ 85,860 रुपये पर आ गया है। 18 कैरेट गोल्ड 165 रुपये सस्ता होकर 70,301 रुपये और 14 कैरेट सोना 129 रुपये टूटकर 54,834 रुपये हो गया है।

 ⁠

दिन में दो बार जारी होता है सोने-चांदी का भाव

यह दरें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई हैं, जिनमें जीएसटी शामिल नहीं होता। आपके शहर में इन दरों में 1 हजार रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक का अंतर देखने को मिल सकता है। बता दें कि, IBJA दिन में दो बार दोपहर 12 बजे एवं शाम 5 बजे सोने-चांदी के रेट जारी करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।