Gold-Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए आज का भाव
Gold-Silver Price: Gold became cheaper again, silver's luster also faded, know today's price
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price Today : आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 125 रुपये की कमी आयी है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 339 रुपये की गिरावट भी हुई है। 10 ग्राम सोने की कीमत आज 47,837 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी 61,477 रुपये में बेची जा रही है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 125 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 47,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें :Congress MLA Satish Sikarwar ने CM Shivraj को लिखा पत्र |कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाने की मांग की
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 339 रुपये की गिरावट के बाद 61,477 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 61,816 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
Gold-Silver Price
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Bhopal : आज शाम BJP विधायकों की बड़ी बैठक | Congress ने बैठक को बताया अलोकतांत्रिक
गौरतलब है कि अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है, BIS Care App से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं, इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

Facebook



