Gold Silver Price : 97 हजार के पार पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, सोना भी हुआ इतना महंगा, जानें लेटेस्ट रेट
97 हजार के पार पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, सोना भी हुआ इतना महंगा, Gold Silver Price, Sona Chandi ka Rate, Gold Silver Price News
aaj gold ka rate kya hai
नई दिल्लीः Gold Silver Price वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोना भी 250 रुपये चढ़ गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, लगातार तीसरे दिन चांदी में मजबूती बनी रही। इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मंगलवार को चांदी 95,950 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।
Gold Silver Price इस बीच, राजधानी में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) की कीमतें 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव (72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 250 रुपये अधिक है।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,352 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है। इसके अलावा, चांदी भी 32.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में यह 31.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। इस साल अबतक हाजिर चांदी की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी आई है, जो 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स पर सबसे ज्यादा कारोबार वाला चांदी का जुलाई अनुबंध 52 रुपये की तेजी के साथ 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, जून डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 131 रुपये या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

Facebook



