Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में उबाल, कीमती धातु खरीदने से पहले ये रेट जरूर जान लें
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में उबाल, कीमती धातु खरीदने से पहले ये रेट जरूर जान लें
(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
- 24 कैरेट सोना ₹1,00,827 प्रति 10 ग्राम (बिना GST)।
- चांदी ₹1,16,525 प्रति किलो (बिना GST)।
- सोना ऑल टाइम हाई से ₹579 सस्ता।
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: आज 24 कैरेट सोना बगैर जीएसटी के 339 रुपये बढ़कर 1,00,827 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी भी 392 रुपये की उछाल के साथ 1,16,525 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। वहीं, जीएसटी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 1,03,851 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है।
Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। बिना जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत आज 339 रुपये बढ़कर 1,00,827 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में 392 रुपये की बढ़त के साथ 1,16,525 रुपये प्रति किलो हो गई है। जबकि, जीएसटी जोड़ने के बाद 24 कैरेट गोल्ड अब 1,03,851 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। चांदी भी जीएसटी के साथ अब 1,20,020 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रहा है।
गोल्ड ऑल टाइम हाई से सिर्फ 579 रुपये नीचे
8 अगस्त 2025 को सोना 1,01,406 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। आज का भाव उस रिकॉर्ड से केवल 579 रुपये कम है।
कैरेट वाइस गोल्ड के ताजा रेट्स
आज 23 कैरेट सोना 337 रुपये बढ़कर 1,00,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी मिलाकर इसकी कीमत 1,03,435 रुपये हो गई है।
22 कैरेट गोल्ड 331 रुपये की तेजी के साथ 92,358 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो अब जीएसटी के साथ 95,128 रुपये में बिक रहा है।
18 कैरेट सोना 254 रुपये उछलकर ₹75,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो जीएसटी जोड़कर 77,888 रुपये हो गया है।
14 कैरेट गोल्ड अब जीएसटी के साथ 60,753 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
2025 में अब तक कितना महंगा हुआ सोना?
इस साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था, जो अब तक 25,087 रुपये महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी उस दिन 85,680 रुपये प्रति किलो पर थी और अब तक इसमें 30,508 रुपये की बढ़ोतरी आ चुकी है।

Facebook



