Gold Silver Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें आज के ताजा रेट्स

(Gold Silver Price Today, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 17, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: July 17, 2025 2:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना ₹130 सस्ता हुआ।
  • चांदी ₹263 गिरी।
  • जुलाई में चांदी की 4 गुना तेजी।

Gold Silver Price Today: गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को सर्राफा बाजार में राहत की खबर आई है। आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 263 रुपये प्रति किलो गिरकर 1,10,937 रुपये पर पहुंच गया हैं। वहीं, सोना लगातार तीसरे दिन 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना 1,00,291 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,14,265 रुपये प्रति किलो हो गया है।

जुलाई में चांदी ने सोने को पीछे छोड़ा

दरअसल, पिछले कुछ सप्ताह में चांदी में सोने की अपेक्षा कहीं अधिक तेजी आई है। जुलाई के शुरुआती दिनों में जहां सोने के भाव में 1,480 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी आई, वहीं चांदी के भाव में 5,690 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी देखने को मिली है। 30 जून को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 95,886 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,05,510 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) दिन में दो बार सोने-चांदी के हाजिर रेट्स जारी करता है, पहली बार दोपहर करीब 12 बजे और दूसरी बार शाम 5 बजे के करीब। ये दरें पूरे भारत के औसत बाजार मूल्यों पर आधारित होती हैं, ऐसे में आपके शहर के भाव में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का फर्क हो सकता है।

 ⁠

आज 23, 22 और 18 कैरेट सोने की कीमत क्या है?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 23 कैरेट गोल्ड 130 रुपये सस्ता होकर 96,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 99,889 रुपये होती है, जिसमें मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,191 रुपये है, जो जीएसटी के साथ 91,866 रुपये हो जाती है। 18 कैरेट सोना आज 97 रुपये सस्ता होकर 73,028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयाहै, जो जीएसटी के साथ 75,218 रुपये हो जाती है।

2025 में अब तक सोना-चांदी कितनी महंगी हुई?

इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सोने में कुल 21,630 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 24,920 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये के स्तर पर खुला था। उस दिन बाजार बंद होते समय सोने के भाव 75,740 रुपये और चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।