Gold-Silver Price Today: लगातार चढ़ता सोना, चांदी भी भागी, क्या अब खरीदारी का मौका छूट गया?
Gold-Silver Price Today: लगातार चढ़ता सोना, चांदी भी भागी, क्या अब खरीदारी का मौका छूट गया?
(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
- 24 कैरेट सोना 1,02,219 रुपये प्रति 10 ग्राम (GST सहित)
- चांदी 1,441 रुपये उछलकर 1,17,348 रुपये प्रति किलो (GST सहित)
- सोना ऑल टाइम हाई से अब सिर्फ 2,124 रुपये सस्ता
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: एक्सपर्ट्स के अनुसार साल 2025 के अंत तक सोने में तेजी बरकरार रह सकती है। डॉलर में कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और महंगाई के दबाव की वजह से सोना सस्ता होने की संभावना बहुत कम है।
Gold-Silver Price Today: आज शुक्रवार, 22 अगस्त को सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट सोना जीएसटी के साथ अब 1,02,219 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आज सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर रेट 95 रुपये बढ़कर 99,242 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव एक झटके में 1,441 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई और अब यह जीएसटी के साथ 1,17,348 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है।
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोना सस्ता होने की उम्मीद बहुत ही कम है। हालांकि कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव आ सकता है, लेकिन अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, डॉलर में कमजोरी और वैश्विक मुद्रास्फीति के दबाव के चलते सोना साल 2025 के अंत तक मजबूती के साथ ट्रेड कर सकता है।
कल सोना-चांदी का भाव क्या था?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, गुरुवार को चांदी बिना जीएसटी के 1,12,490 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं, सोना 99,147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। अगर मौजूदा रेट को देखा जाए तो 24 कैरेट सोना अपने 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 1,01,406 रुपये से केवल 2,124 रुपये सस्ता रह गया है।
अलग-अलग कैरेट के हिसाब से भाव
आज 23 कैरेट सोना 95 रुपये बढ़कर 98,845 रुपये हो गया और जीएसटी सहित 1,01,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
22 कैरेट गोल्ड 87 रुपये की उछाल के साथ 90,906 रुपये पर पहुंच गया है तथा जीएसटी समेत 93,633 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
18 कैरेट गोल्ड 72 रुपये की तेजी के साथ 74,432 रुपये 10 ग्राम बिक रहा है और जीएसटी जोड़कर 76,664 रुपये है।
आज 14 कैरेट सोना अब जीएसटी जोड़कर 59,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है।
दिन में दो बार जारी होता है भाव
बता दें कि, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)रोजाना दिन में दो बार सोने-चांदी के रेट जारी करता है। हालांकि, आपके शहर में इन कीमतों में 1000 रुपये से 2000 रुपये का अंतर हो सकता है।

Facebook



