Gold-Silver Price Today: फिर महंगे हुए सोने के दाम, चांदी हुई सस्ती, यहां जानें अपने शहर का ताजा रेट

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 20 सितंबर 2023 को सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है।

Gold-Silver Price Today: फिर महंगे हुए सोने के दाम, चांदी हुई सस्ती, यहां जानें अपने शहर का ताजा रेट

Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24

Modified Date: September 20, 2023 / 04:03 pm IST
Published Date: September 20, 2023 4:03 pm IST

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 20 सितंबर 2023 को सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59386 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 72074 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59324 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 59386 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है।

Read more: Cheap Jio Plans 2023: यहां देखें जियो के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा का फायदा 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59148 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54398 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44540 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 34741 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72074 रुपये की हो गई है।

 ⁠

देश के प्रमुख 10 शहरों में क्या है सोने-चांदी के दाम

चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,550 रुपये, चांदी 78,000 रुपये किलो
मुंबई- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो
दिल्ली- 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो
कोलकाता- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो
बेंगलुरु- 24 कैरेट सोना 60,220 रुपये, चांदी 73,250 रुपये किलो
हैदराबाद- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 78,000 रुपये किलो
पुणे- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो
जयपुर- 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो
लखनऊ- 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो
पटना- 24 कैरेट सोना 60,270 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो

Read more:  Sapna Choudhary new dance video: हरियाणवी क्वीन ने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस मूव्स देख आप भी खो बैठेंगे होश 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Gold-Silver Price Today: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में