Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक बढ़ी! जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड के आज के रेट्स

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक बढ़ी! जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड के आज के रेट्स

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक बढ़ी! जानिए  14 से 24 कैरेट गोल्ड के आज के रेट्स

(Gold Silver Price Today, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 30, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: July 30, 2025 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 कैरेट गोल्ड ₹98,687 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹1,13,600 प्रति किलो
  • GST जोड़ने पर गोल्ड ₹1,01,647 और चांदी ₹1,17,008
  • सोना ऑल टाइम हाई से ₹1,846 और चांदी ₹2,250 नीचे

नई दिल्ली: Gold Silver Price Today बुधवार, 30 जुलाई 2025 को सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी हाजिर भाव के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड 391 रुपये की तेजी के साथ 98,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में 293 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई और इसका ताजा रेट 1,13,600 रुपये प्रति किलो हो गया है।

जीएसटी के साथ सोने और चांदी की कीमत

वहीं, जीएसटी जोड़ने पर 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,647 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी भी जीएसटी समेत अब 1,17,008 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। मंगलवार को सोना 98,296 रुपये और चांदी 1,13,307 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

अन्य कैरेट के गोल्ड की कीमत

आज 23 कैरेट सोना 390 रुपये चढ़कर 98,292 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसकी जीएसटी समेत कीमत 1,01,240 रुपये हो गई है। 22 कैरेट गोल्ड आज 358 रुपये की बढ़त के साथ 90,397 रुपये और टैक्स जोड़ने पर 93,108 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। इसी प्रकार, 18 कैरेट सोना 293 रुपये की तेजी के साथ 74,015 रुपये पर है और टैक्स सहित इसकी कीमत 76,235 रुपये हो गई है। 14 कैरेट गोल्ड अब 59,463 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी सहित बिक रहा है।

 ⁠

सोना और चांदी ऑल टाइम हाई से नीचे

हालिया तेजी के बावजूद सोना अभी भी अपने ऑल टाइम हाई 1,00,533 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1,846 रुपये नीचे बिक रहा है। वहीं, चांदी भी 23 जुलाई को बनाए 1,15,850 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड से 2,250 रुपये नीचे कारोबार कर रहा है।

अब तक सोने-चांदी के भाव में कितनी तेजी?

जुलाई 2025 में अब तक सोने में 2,801 रुपये और चांदी में 7,797 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। साल 2025 में अब तक सोना कुल 22,947 रुपये और चांदी 27,583 रुपये तेजी आ चुकी है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर इन दरों में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये का अंतर हो सकता है। बता दें कि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) दिन में दो बार ये रेट दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे के करीब जारी करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।