इंदौर बजार में सोना नरम, चांदी सुधरी | Gold softens, silver improves in Indore Bjar

इंदौर बजार में सोना नरम, चांदी सुधरी

इंदौर बजार में सोना नरम, चांदी सुधरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : March 8, 2021/12:25 pm IST

इंदौर, आठ मार्च (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना के भाव में 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। आज चांदी 300 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी बिकी।

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 46300, नीचे में 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 66725 एवं नीचे में 66400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।

सोना 46075 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 66650 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।

भाषा सं

मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)