एयरटेल ग्राहकों को क्लाउड समाधान प्रदान करेगा गूगल क्लाउड |

एयरटेल ग्राहकों को क्लाउड समाधान प्रदान करेगा गूगल क्लाउड

एयरटेल ग्राहकों को क्लाउड समाधान प्रदान करेगा गूगल क्लाउड

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 01:08 PM IST, Published Date : May 13, 2024/1:08 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को क्लाउड समाधान प्रदान करने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है। सोमवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया, दीर्घकालिक साझेदारी के तहत ‘फास्ट-ट्रैक क्लाउड’ अपनाने के लिए गूगल क्लाउड से क्लाउड समाधान की पेशकश करेगा…दोनों कंपनियां उद्योग-अग्रणी एआई/एमएल समाधान विकसित करने के लिए संपर्क तथा एआई प्रौद्योगिकी की अनूठी ताकत को एक साथ लाएंगी, जिसे एयरटेल अपने बड़े डेटा सेट पर प्रशिक्षित करेगा।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘ हम गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी करके खुश हैं और सरकार, उद्यमों तथा उभरते व्यवसायों के लिए सुरक्षित व ‘स्केलेबल क्लाउड’ समाधानों के साथ इस बाजार के अवसर का संयुक्त रूप से दोहन करेंगे।’’

दूरसंचार कंपनी ने पुणे में प्रबंधित सेवा केंद्र स्थापित किया है। इसमें 300 से अधिक विशेषज्ञों हैं जिन्हें वहां गूगल क्लाउड और डिजिटल सेवाओं दोनों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)