Google ने Play Store से लगभग 2000 ऐप्स को किया डिलीट, इस वजह से लगाया गया प्रतिबंध
Google ने Play Store से लगभग 2000 ऐप्स को किया डिलीट, इस वजह से लगाया गया प्रतिबंध! Google removed about 2000 loan apps
Penalty on Google
नईदिल्ली। removed about 2000 loan apps गूगल ने प्ले स्टोर से 2000 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। जानकारी के अनुसार ये सभी ऐप्स पर्सनल लोन से देने वाले ऐप्स थे। ये सभी ऐप्स ने प्ले स्टोर के साथ उलंघ्घन किया है। कंपनी ने कहा कि इन ऐप्स को इस साल की शुरुआत से ही रिमूव किया जा रहा है। गूगल के एशिया.प्रशांत में सीनियर डायरेक्टर सैकत मित्रा ने एक सम्मेलन में कहा कि कंपनी द्वारा लागू प्रतिबंध नीति उल्लंघन, यूजर्स रिपोर्ट और विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बवससंइवतंजपवद के बाद लगाए गए हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
removed about 2000 loan apps उन्होंने कहा कि जो ऐप्स को प्रतिबंध लगाए है वो भारतीय बाजारों में फलफूल रही थी। इस साल लगभाग 2000 से अधिक ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुके है। मित्रा ने कहा कि वह जिन प्रतिबंधों को लागू करते हैंए उनमें डेटा मूल्यांकन शामिल है जिसे वह खुद एकत्र करते हैंण् इस डेटा में इंस्टेंट लोन प्रोवाइडर्स द्वारा फोन कॉल पर किया गया।
बता दें कि गूगल ने पिछले साल जनवरी में भारत में अपने प्ले स्टोर 30 इंस्टेंट लोन ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह ऐप लोगों को लोन देने के बाद उनसे 200 प्रतिशत तक ब्याज दर लेते हैं, ऐसे इन ऐप्स के कर्ज के जाल में फंसकर कई लोगों ने आत्महत्या तक कर लिया।

Facebook



