सरकार ने बेकरी, कन्फेक्शनरी क्षेत्र की चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिलाया
सरकार ने बेकरी, कन्फेक्शनरी क्षेत्र की चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिलाया
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सचिव सुब्रत गुप्ता ने बुधवार को भरोसा दिलाया कि सरकार बेकरी और कन्फेक्शनरी उद्योग की चिंताओं को दूर करेगी, जिसमें नियामकीय ढांचे को सुव्यवस्थित करना भी शामिल है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उद्योग के अगुवा लोगों के साथ एक संवादात्मक सत्र के दौरान नियामकीय व्यवस्था का सरलीकरण, स्थिरता और नवाचार प्रमुख महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में उभरकर सामने आए।
उच्चस्तरीय गोलमेज चर्चा की अध्यक्षता करने वाले सचिव ने प्रतिभागियों को क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने और सहयोगी विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया।
सचिव ने उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी और एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के महत्व पर जोर दिया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



