सरकार ने स्वदेशी जीपीएस चिप के डिजाइन, विनिर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे

सरकार ने स्वदेशी जीपीएस चिप के डिजाइन, विनिर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे

सरकार ने स्वदेशी जीपीएस चिप के डिजाइन, विनिर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 29, 2020 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सरकार ने 10 लाख एकीकृत नाविक तथा जीपीएस रिसीवर के डिजाइन, विनिर्माण, आपूर्ति और रखरखाव के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

स्थान की जानकारी देने वाली स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए नाविक उपयोगकर्ता रिसीवर के व्यवसायीकरण करने की सरकार की योजना के तहत ये प्रस्ताव मांगे गए हैं।

प्रस्ताव अनुरोध के दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय एकीकृत नाविक तथा जीपीए चिप के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति तथा रखरखाव और एकीकृत नाविक तथा जीपीएस रिसीवर की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए बोलीदाताओं से प्रस्ताव आमंत्रित करता है।’’

 ⁠

इंडियन रिजिनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम, जिसे नाविक के नाम से भी जाना जाता है, देश का नेविगेशन उपग्रह है, जिसका निर्माण भारत में और उसकी सीमा से लगे 1,500 किलोमीटर के क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं को स्थान की सटीक सूचना सेवा मुहैया कराने के लिए तैयार किया गया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में