सरकार ने म्यांमा से 2.5 लाख टन उड़द के आयात के लिये प्रक्रिया तय की

सरकार ने म्यांमा से 2.5 लाख टन उड़द के आयात के लिये प्रक्रिया तय की

सरकार ने म्यांमा से 2.5 लाख टन उड़द के आयात के लिये प्रक्रिया तय की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 6, 2021 11:35 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सरकार ने चालू वित्त वर्ष में म्यांमा से 2.5 लाख टन उड़द और एक लाख टन तुअर दाल के आयात को लेकर सोमवार को प्रक्रिया तथा तौर-तरीके तय किये।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि आयात केवल पांच बंदरगाहों… मुंबई, तुतीकोरिन, चेन्नई, कोलकाता और हजीरा… के जरिये करने की अनुमति होगी।

 ⁠

आयात उत्पत्ति स्थल प्रमाणपत्र पेश करने पर निर्भर करेगा।

दाल के आयात को लेकर भारत और म्यांमा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं।

डीजीएफटी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है, ‘‘समझौते के तहत म्यांमा से ढाई लाख टन उड़द और एक लाख टन तुअर दाल के आयात को लेकर प्रक्रियाएं/तौर-तरीके तय किये गये हैं।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में