सरकार ने आईएफसीआई में 200 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

सरकार ने आईएफसीआई में 200 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

सरकार ने आईएफसीआई में 200 करोड़ रुपये की पूंजी डाली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 27, 2021 4:23 pm IST

नयी दिल्ली , 27 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने सरकारी क्षेत्र की वित्तीय कंपनी आईएफसीआई की हालत सुधारने के लिए उसमें 200 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डाली है। कंपनी को पूंजी देने की घोषणा बजट में की जा चुकी थी।

इस निवेश के साथ आईएफसीआई में भारत सरकार की हिस्सेदारी 61.02 प्रतिशत से बढ़ कर 63.8 प्रतिशत हो गयी है।

वित्त मंत्रालय की ओर से कंपनी को भेजी गयी एक सूचना के अनुसार यह पूंजी प्रेफरेंस (वरीयता पर आवंटित) शेयर के बदले दी गयी है। सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में इस कंपनी को 200 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी देने की घोषणा की थी।

 ⁠

कंपनी को दिसंबर2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 717.99 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। एक साल पहले इसी अवधि में यह 335.38 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में थी।

भाषा मनोहर रमण

रमण


लेखक के बारे में