सरकार ने नए आवेदन आमंत्रित करने के लिए कपड़ा पीएलआई योजना पोर्टल फिर से खोला
सरकार ने नए आवेदन आमंत्रित करने के लिए कपड़ा पीएलआई योजना पोर्टल फिर से खोला
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के लिए ‘उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई)’ योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित करने के वास्ते पोर्टल फिर से खोला है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार आवेदन पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रहेगा।
बयान में कहा गया, ‘‘उद्योग से जुड़े लोगों के अनुरोध पर वस्त्र मंत्रालय ने एक बार फिर पीएलआई योजना को तहत को पोर्टल को 31 अगस्त, 2025 तक खोलने का फैसला किया है। इस दौरान इस योजना के तहत मानव निर्मित रेशा (एमएमएफ) के कपड़े और परिधान तथा तकनीकी वस्त्रों के उत्पाद बनाने वाली कंपनियां आवेदन कर सकती हैं।’’
इससे पहले भी, इस योजना के तहत आवेदन स्वीकार करने के लिए पोर्टल को एक निश्चित अवधि के लिए फिर से खोला गया था।
सितंबर 2021 में, केंद्र ने घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



