सरकार इस सप्ताह वाणिज्यिक खनन के तहत 10 कोयला खदानों की नीलामी करेगी

सरकार इस सप्ताह वाणिज्यिक खनन के तहत 10 कोयला खदानों की नीलामी करेगी

सरकार इस सप्ताह वाणिज्यिक खनन के तहत 10 कोयला खदानों की नीलामी करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 12, 2022 10:22 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) सरकार इस सप्ताह वाणिज्यिक कोयला खनन के तहत 10 कोयला खदानों की नीलामी करेगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

सरकार की तरफ से यह कदम घरेलू कोयला उत्पादन में तेजी लाने के उपायों के मद्देनजर उठाया गया है।

नीलामी के लिए रखी गयी 10 कोयला खदानों में से आठ की ई-नीलामी वाणिज्यिक कोयला खनन के पांचवें दौर के तहत 13 सितंबर को होगी।

 ⁠

वहीं, दो खदानों की नीलामी 14 सितंबर को होगी।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आठ कोयला खदानों की ई-नीलामी 13 सितंबर को और दो कोयला खदानों की 14 सितंबर, 2022 को होगी।’’

बयान में कहा गया, ‘‘कोयला मंत्रालय ने कोयले के वाणिज्यिक खनन के उद्देश्‍य से कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा हो चुका है और 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी कल शुरू की जाएगी।’’

बयान के अनुसार, जिन खदानों की ई-नीलामी की जा रही है उनकी कुल अधिकतम क्षमता (पीआरसी) 3.93 करोड़ टन प्रतिवर्ष है।

गौरतलब है कि सरकार ने अब तक 8.55 करोड़ टन प्रति वर्ष की पीआरसी वाली 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में