सरकार कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी |

सरकार कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी

:   Modified Date:  May 31, 2023 / 08:10 PM IST, Published Date : May 31, 2023/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) सरकार ने बुधवार को कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया। यह हिस्सेदारी एक जून से बिक्री पेशकश माध्यम से बेची जाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बिक्री पेशकश (ओएफएस) खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एक और दो जून को जारी रहेगी।

कोल इंडिया ने कहा कि प्रस्ताव के तहत कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर यानी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेची जाएगी। इसके अलावा, अतिरिक्त बोली आने पर, इतनी ही बिक्री और करने का विकल्प रखा गया है।

कोल इंडिया का शेयर बुधवार को 241.20 रुपये पर बंद हुआ। इस दर से कंपनी के तीन प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 4,400 करोड़ रुपये होगी।

सूचना में कहा गया है, “बिक्रेता ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 9,24,40,924 इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया है। यह बिक्री खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिये एक और दो जून को होगी। यह कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.5 प्रतिशत है।’’

इसके अलावा, ज्यादा बोली आने पर इतने ही संख्या में और शेयर यानी 1.5 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers