नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाहन कलपुर्जा उद्योग से अपनी उत्पादकता बढ़ाने के उपाय करने तथा स्मार्ट समाधानों का इस्तेमाल करने को कहा है।
वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) के 60वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने शनिवार को यहां कहा कि ऐसा करने पर वाहन कलपुर्जा उद्योग ग्राहकों के लिए पसंदीदा आपूर्तिकर्ता बन सकेगा। उन्होंने कहा कि जुझारू वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भरोसेमंद भागीदारी की काफी मांग है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उत्पादकता में सुधार, लागत के प्रत्येक पहलू के साथ स्मार्ट समाधानों के इस्तेमाल के लिए उपाय करने चाहिए। इससे हम ग्राहकों के पसंदीदा आपूर्तिकर्ता बन सकेंगे।’
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के जरिये उद्योग निशचित रूप से निर्यात की दृष्टि से अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगा। उन्होंने वाहन उद्योग के लिए नवोन्मेषी वित्तपोषण की भी वकालत की।
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)