स्टार्टअप परिदृश्य पर गोयल के बयान का ‘बोट’ के अमन गुप्ता ने समर्थन किया

स्टार्टअप परिदृश्य पर गोयल के बयान का 'बोट' के अमन गुप्ता ने समर्थन किया

स्टार्टअप परिदृश्य पर गोयल के बयान का ‘बोट’ के अमन गुप्ता ने समर्थन किया
Modified Date: April 6, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: April 6, 2025 8:56 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण कंपनी ‘बोट’ के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की भारतीय स्टार्टअप कंपनियों पर की गई हालिया टिप्पणी का समर्थन किया है।

गोयल ने हाल ही में कहा है कि भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को किराने के सामान पहुंचाने के बजाय गहन प्रौद्योगिकी से संबंधित नवाचारों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

गुप्ता ने गोयल के इस सुझाव को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर छिड़ी बहस के बीच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्टार्टअप फर्मों को खाद्य वितरण और ऑनलाइन गेमिंग जैसे उपभोक्ता-केंद्रित मॉडल से आगे बढ़ना चाहिए और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), रोबोटिक्स और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 ⁠

गुप्ता ने कहा, ‘ऐसा हर दिन नहीं होता कि सरकार संस्थापकों से बड़े सपने देखने के लिए कहे। लेकिन स्टार्टअप महाकुंभ में बिल्कुल ऐसा ही हुआ। वहां मैंने उनका पूरा भाषण सुना। माननीय मंत्री जी संस्थापकों के खिलाफ नहीं हैं। उन्हें हम पर विश्वास है। उनका कहना सरल था: भारत बहुत आगे निकल गया है, लेकिन दुनिया का नेतृत्व करने के लिए…हमें ऊंचे लक्ष्य रखने होंगे।’

गोयल ने बृहस्पतिवा को ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ के उद्घाटन के दौरान भारतीय स्टार्टअप समुदाय से कहा कि वे अपना ध्यान किराना आपूर्ति और आइसक्रीम बनाने से हटाकर सेमीकंडक्टर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और एआई जैसे उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्रों पर लगाएं।

उनके इस बयान का जेप्टो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पलीचा, जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा सहित कई स्टार्टअप संस्थापकों ने विरोध किया है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में