जीक्यूजी ने अडाणी पोर्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से अधिक की

जीक्यूजी ने अडाणी पोर्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से अधिक की

जीक्यूजी ने अडाणी पोर्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से अधिक की
Modified Date: August 20, 2023 / 11:54 am IST
Published Date: August 20, 2023 11:54 am IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) अमेरिका स्थित निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से अधिक कर लिया है।

अरबपति गौतम अडाणी के समूह को लेकर बाजार की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए निवेश फर्म लगातार इस पर दांव लगा रही है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा स्थित जीक्यूजी ने थोक सौदे के जरिए एपीसेज में अपनी हिस्सेदारी 4.93 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.03 प्रतिशत कर दी है।

 ⁠

जीक्यूजी के पास अब अडाणी समूह की 10 कंपनियों में से पांच में हिस्सेदारी है। इसने 16 अगस्त को अडाणी पावर लिमिटेड में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

ताजा निवेश डेलॉयट द्वारा एपीसेज के ऑडिटर के रूप में पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद आया है। जीक्यूजी ने अब तक अडाणी समूह की कंपनियों में 38,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में