हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ को 82 गुना अभिदान

हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ को 82 गुना अभिदान

हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ को 82 गुना अभिदान
Modified Date: December 21, 2023 / 07:56 pm IST
Published Date: December 21, 2023 7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार को संस्थागत खरीदारों की ओर से भारी मांग के कारण 82.04 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 83,65,639 शेयरों की पेशकश के मुकाबले आईपीओ को कुल 68,62,98,398 शेयरों के लिए बोली मिलीं। कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 808-850 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 62.17 गुना अभिदान मिला। दूसरी ओर खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से में 15.09 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से में 220.48 गुना अभिदान मिला।

 ⁠

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तक तथा शेयरधारकों द्वारा 71,59,920 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र के घरेलू तथा वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) शामिल हैं।

हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 303 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में