हैवेल्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.9 प्रतिशत बढ़कर 318.3 करोड़ रुपये पर
हैवेल्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.9 प्रतिशत बढ़कर 318.3 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) बल्ब, पंखे जैसे बिजली उत्पाद बनाने वाली हैवेल्स इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 18.86 प्रतिशत बढ़कर 318.28 करोड़ रुपये रहा। हैवेल्स इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 5.28 प्रतिशत बढ़कर 4,779.33 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,539.31 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में हैवेल्स इंडिया की कुल आय भी पांच प्रतिशत बढ़कर 4,865.59 करोड़ रुपये हो गई।
हैवेल्स इंडिया का कुल व्यय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.37 प्रतिशत बढ़कर 4,455.82 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय लगभग 1.2 प्रतिशत घटकर 10,390.12 करोड़ रुपये रही।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



