हैवेल्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 358 करोड़ रुपये पर

हैवेल्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 358 करोड़ रुपये पर

हैवेल्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 358 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 3, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: May 3, 2023 7:26 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) बिजली के उपभोक्ता सामान बनाने वाली हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही 1.57 प्रतिशत बढ़कर 358.04 करोड़ रुपये रहा।

हैवेल्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 352.48 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि के दौरान हैवेल्स को परिचालन से होने वाली आय 9.78 प्रतिशत बढ़कर 4,859.21 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 4,426.26 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 4,419.23 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3,996.12 करोड़ रुपये से 10.58 प्रतिशत अधिक है।

इस बीच, शेयर बाजार को दी एक अलग सूचना में हैवेल्स इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक एक रुपये के इक्विटी शेयर पर 4.50 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान हैवेल्स का शुद्ध मुनाफा 10.42 प्रतिशत घटकर 1,071.73 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 1,196.47 करोड़ रुपये था।

हालांकि, कंपनी की परिचालन आय 21.32 प्रतिशत बढ़कर 16,910.73 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले 13,938.48 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में