एचसीसी राइट इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एचसीसी राइट इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एचसीसी राइट इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
Modified Date: December 2, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: December 2, 2025 8:16 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए 79.99 करोड़ राइट इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पात्र इक्विटी शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक 630 पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों के लिए 277 शेयरों के अनुपात में राइट इक्विटी शेयरों की पेशकश की जा रही है।

इसमें कहा गया है, ‘‘…कंपनी के निदेशक मंडल ने (26 नवंबर, 2025 को हुई एक बैठक में) राइट इश्यू के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए कंपनी के पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों की पेशकश और जारी करने को मंजूरी दे दी।’’

 ⁠

एचसीसी ने राइट इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि पांच दिसंबर तय की है।

राइट इश्यू किसी कंपनी के लिए धन जुटाने का एक साधन है, जहां वह कर्ज का बोझ बढ़ाए बिना धन जुटाने के लिए मौजूदा कीमत पर छूट देकर शेयर जारी करती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में