एचसीसी ने सहयोगी कंपनी पीआरपीएल को 2,854 करोड़ रुपये का कुल ऋण किया हस्तांतरित

एचसीसी ने सहयोगी कंपनी पीआरपीएल को 2,854 करोड़ रुपये का कुल ऋण किया हस्तांतरित

एचसीसी ने सहयोगी कंपनी पीआरपीएल को 2,854 करोड़ रुपये का कुल ऋण किया हस्तांतरित
Modified Date: December 11, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: December 11, 2025 4:00 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम कर रही प्रमुख कंपनी एचसीसी ने शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजित करने के उद्देश्य से अपनी सहयोगी कंपनी प्रोलिफिक रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (पीआरपीएल) को कुल 2,854 करोड़ रुपये का कर्ज हस्तांतरित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पीआरपीएल की ऋण सुविधाओं के संबंध में जारी की गई कॉरपोरेट गारंटी से उत्पन्न ऋण में उल्लेखनीय कमी आई है।

बयान में कहा गया, ‘‘ ऋणदाताओं के साथ अपनी योजना के तहत, एचसीसी ने पीआरपीएल को 2,854 करोड़ रुपये का कुल ऋण और 6,508 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धताएं एवं दावे हस्तांतरित किए हैं जबकि इकाई में 49 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी बरकरार रखी है।’’

 ⁠

इसमें कहा गया कि कंपनी ने पीआरपीएल द्वारा अपने कर्जदाताओं को देय 100 प्रतिशत कर्ज के लिए कॉरपोरेट गारंटी भी प्रदान की है।

एचसीसी जल, औद्योगिक, भवन और परमाणु ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचा क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में