एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 12,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को 16.69 गुना अभिदान

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 12,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को 16.69 गुना अभिदान

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 12,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को 16.69 गुना अभिदान
Modified Date: June 27, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: June 27, 2025 8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक 16.69 गुना अभिदान मिला।

एनएसई पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए पेश 13,04,42,855 शेयरों के मुकाबले 2,17,67,62,140 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 55.47 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 9.99 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1.41 गुना अभिदान मिला।

 ⁠

इस साल अब तक की सबसे बड़ी पेशकश का अतिरिक्त अभिदान ऐसे समय में हुआ है जब इक्विटी बाजार तेजी के दौर से गुजर रहा है।

पिछले चार कारोबारी दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,162.11 अंक और एनएसई निफ्टी 665.9 अंक उछला है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 3,369 करोड़ रुपये जुटाए।

इस पेशकश के लिए मूल्य दायरा 700-740 रुपये प्रति शेयर है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कंपनी का मूल्य करीब 61,400 करोड़ रुपये है।

आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

फिलहाल, एचडीएफसी बैंक के पास एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ में 94.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगी। इससे भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिसमें अतिरिक्त उधार देना भी शामिल है, ताकि कारोबार की वृद्धि को सहारा मिल सके।

एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ पिछले तीन वर्षों में दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता हुंदै के 27,000 करोड़ रुपये के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में