एचडीएफसी बैंक का ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए आईपीपीबी के साथ करार

एचडीएफसी बैंक का ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए आईपीपीबी के साथ करार

एचडीएफसी बैंक का ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए आईपीपीबी के साथ करार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 27, 2021 4:05 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक ने अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक इन्हें पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के साथ साझेदारी की है।

आईपीपीबी के साथ 4.7 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हैं। इस करार के जरिये आईपीपीबी के ग्राहकों के नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकेगा।

आईपीपीबी के करीब 90 फीसदी ग्राहक ग्रामीण इलाकों से हैं और इसका लाभ उन्हें मिलेगा।

 ⁠

एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि इस साझेदारी के साथ बैंक आईपीपीबी की 650 शाखाओं और भारत भर में उसके 1,36,000 से अधिक बैंकिंग पहुंच केंद्रों के जरिये अपने वित्तीय समावेशन अभियान को और भी मजबूत करना चाहता है।

आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे वेंकटरामू ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास ऋण देने वाले भागीदारों के साथ मिलकर डिजिटल प्रौद्योगिकियों एवं वैकल्पिक डेटा स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए कर्ज प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न नागरिक केंद्रित सुविधाएं एक मंच पर उपलब्ध करवाना है। ’’

एचडीएफसी बैंक में समावेशी बैंकिंग पहल समूह, स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स, जीआईबी और सीएससी की कंट्री प्रमुख स्मिता भगत ने कहा, ‘‘यह भागीदारी हमें हमारे सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं को भारत के दूरदराज के इलाकों में आईपीपीबी के लाखों ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करेगी।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में