एचडीएफसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रु पर
एचडीएफसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रु पर
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रुपये रहा।
जीवन बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसने 327.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 20,478.46 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,426.03 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय भी एक साल पहले की समान तिमाही के 10,056.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,445.53 करोड़ रुपये हो गयी।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विभा पडलकर ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में व्यक्तिगत डब्ल्यूआरपी (वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम) के मामले में हमारा कारोबारी प्रदर्शन 22 प्रतिशत की वृद्धि और 16.2 प्रतिशत की निजी बाजार हिस्सेदारी के साथ मजबूत बना हुआ है।’
भाषा प्रणव रमण
रमण

Facebook



